जब टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के बाकि सब कार्यक्रम इसी सत्र से लागू , तो शीतकालीन छुट्टियाँ अगले सत्र से क्यों?

एक अजीव सवाल सभी के जहम में है कि जब टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के बाकि सब कार्यक्रम इसी सत्र से लागू , तो शीतकालीन छुट्टियाँ अगले सत्र से क्यों हो रही हैं. शासन चाहे तो एक आदेश निकाल कर लागू कर सकता है. 
शिक्षकों का कहना है कि सरकार इस सत्र से ही छुट्टियों को लागू करे. क्योंकि जब सभी लक्ष्य इसी सत्र से लागू हो रहे हैं तो छुट्टियाँ अगले सत्र से क्यों हो रही है. 
हम सभी शिक्षक साथियों और शिक्षक संगठनों से अपील करना चाहते हैं कि देश मुद्दे को गंभीरता से उठाएं ताकि टाइम एंड मोशन स्टडी का आदेश इसी सत्र से पूर्ण रुप से लागू हो सके।


आदेशानुसार परिषदीय स्कूलों में इस साल नहीं होगी शीतकालीन की छुट्टियां, देखें आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण अधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2021-22 ग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश निम्नवत निर्धारित किया जाता है।

शीतकालीन अवकाश दिनांक 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
ग्रीष्मावकाश दिनांक 20 मई से 15 जून तक
ग्रीष्मावकाश के पश्चात सत्र आरंभ दिनांक 16 जून से
इसका पूरा आर्डर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें