अंतर्जपदीय स्थानांतरण सर्कुलर आदेश, मुख्य बिंदु


अंतर्जपदीय स्थानांतरण सर्कुलर आदेश

1-एकल विद्यालय के अध्यापकों को कार्यमुक्त करने के लिए वैकल्पिक अध्यापक तैनात किए जाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी की होगी।


2- कार्यमुक्त होने के लिए 1 और 2 फरवरी की तिथि निर्धारित।

3- स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 4 फरवरी निर्धारित।

4- स्थानांतरित जनपद में विद्यालय आवंटन 5 फरवरी

5- विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 8 फरवरी तक।

6 - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली -1981 के नियम 21 व 22(2) के अनुसार स्थानांतरण का लाभ लेने वाले अध्यापकों की ज्येष्ठता शून्य हो जाएगी।

7- स्थानांतित अध्यापकों की सेवा पुस्तिका व अंतिम वेतन प्रमाण पत्र को उनके स्थानांतरित जनपद पहुंचाने की तिथि 12 फरवरी ।