प्राथमिक शिक्षक संघ,आगरा ने सात सूत्रीय शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा BSA आगरा को ज्ञापन


*प्राथमिक शिक्षक संघ,आगरा ने सात सूत्रीय शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा BSA आगरा को ज्ञापन**

** फतेहवाद विकास खण्ड के शिक्षकों  का वेतन दो माह से  न आने पर रोष व्यक्त किया ,तत्काल ही वेतन जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए गए  ।

**शिक्षकों का नियमित वेतन विलम्ब से आने, हर माह  1 से 4 तारीख के बीच हो  ।

**69000 शिक्षक भर्ती के दोनों  चरणों मे नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का शीघ्र सत्यापन कराके वेतन जारी किया जाए ।
**मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों दर्ज गलत ML/CCL की प्रविष्टियों व गलत सूचनाओं में सुधार हो ।

** सर्विस पँजिककाएँ पूर्ण हो ।


** चयन वेतनमान पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से विलम्ब न किया जाए।
** SIT जांच में  शिक्षकों के रुके वेतन को मा उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेशानुसार वेतन व अवशेष आहरित करने की मांग।

 कई मांगो पर *BSA आगरा** ने सहमति जताते हुए सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए जिससे जल्द ही समस्या का समाधान हो सके ।

 **इस अवसर पर चौ सुरजीत सिंह ,हरिओम यादव ,के के इन्दोलिया,ब्रजेश शुक्ला ,दिगम्बर सिंह,प्रदीप यादव बाबा, परमवीर सिंह,प्रवेन्द्र जुरेल,,भोला सिंह यादव ,सुनील राणा,,नितेश शर्मा,अभय चौधरी,,कमलनयन चाहर,,सीता वर्मा,प्रज्ञा गौरव, देवेंद्र दत्त ,कल्पना सिंह, सतीश फौजदार ,बलवीर सिंह,अरुण प्रसाद, पवन भाष्कर आदि उपस्थित रहे*।