बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद


लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा है कि यूपी सरकार के बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं है। परिषद इसे लेकर मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेगी। परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा व महामंत्री आरके निगम ने इसे लेकर संयुक्त बयान जारी किया है। बजट प्रस्तावों व कर्मचारियों की समस्या के मुद्दे पर मंगलवार को परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों की
एक बैठक में कोविड-19 केकारण जून 2021 तक फ्रीज किए गए मंहगाई भत्ते, समाप्त किए, गए भत्ते, मेडिकल सुविधाओं व पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए कोई घोषणा न किए जाने पर चिंता जताई गई। कहा गया कि प्रदेश सरकार की नीतियां व कार्यवाहियां निजीकरण को प्रोत्साहित करने वाली हैं।