"प्रेरणा लक्ष्य ऐप" को डाउनलोड करने के संबंध में समस्त प्राचार्य डाइट / A D BASIC / BSA / BEO / DC /SRG/ ARP शिक्षकगण / अभिभावक गण देखें यह निर्देश व तरीके


*समस्त प्राचार्य डाइट / A D BASIC / BSA / BEO / DC /SRG/ ARP शिक्षकगण / अभिभावक गण आप सभी को नमस्कार!*

कृपया ध्यान दें!

23 फरवरी , 2021 को बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा विकसित 'प्रेरणा लक्ष्य ऐप' का शुभारम्भ डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया है।


इस ऐप के माध्यम से शिक्षक एवं अभिभावक विद्यार्थी की प्रेरणा लक्ष्य दक्षताओं का आकलन कर सकेंगे। एप्प के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने के पश्चात, प्रेरक बालक/बालिका के रूप में घोषित किया जायेगा।

इसके प्रयोग से आप घर एवं कक्षा-कक्ष में बच्चों के सीखने का स्तर जान पाएंगे तथा बच्चों को ऐप पर अभ्यास भी करा सकते हैं, जिससे वह एक प्रेरक बालक/ बालिका बनने के प्रयास में आगे बढ़ेंगे।

तो देर किस बात की? ऐप को तुरंत डाउनलोड करें! डाउनलोड करने के लिए Play Store का लिंक:



ऐप को इनस्टॉल करने के लिए यह tutorial वीडियो देखें👇


ऐप को इनस्टॉल करने के लिए यह 2 tutorial वीडियो देखें :