चुनाव ड्यूटी पर गए 16 शिक्षक और सात शिक्षामित्रों की मौत


बहराइच : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न चरणों में ड्यूटी करने वाले शिक्षक व शिक्षामित्रों की कोरोना संक्रमण से हुई मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। शिक्षक संघ ने सीएम को रिपोर्ट भेजकर आश्रित परिवारों को योग्यता के हिसाब से नौकरी व आर्थिक मदद की मांग की है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक ने कहा कि जिले में पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण, मतदान व मतगणना के दौरान 16 शिक्षक व सात शिक्षा मित्र की कोरोना की चपेट में आए। इलाज के दौरान इन सभी की मौत हुई है। इन शिक्षक व शिक्षामित्रों के परिवारजन को तत्काल कोरोना योद्धा घोषित कर उनके आश्रितों को नौकरी दी जाए। जिलामंत्री विजय उपाध्याय ने कहा कि मृतकों के परिवारजन को 50-50 लाख की मदद मुहैया कराई जाए। पुरानी पेंशन व ग्रेच्युटी दी जाए। कोरोना के शिकार हुए शिक्षकों को इलाज पर खर्च रकम की सरकार तत्काल भरपाई करे। पांच सूत्री मांग पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है। संघ का कहना है कि वैश्विक महामारी में शिकार हुए शिक्षकों के परिवारजनों की लड़ाई न्याय न मिलने तक लड़ी जाएगी। शिवशंकर पांडेय, राधेरमण त्रिपाठी, देवेंद्र श्रीवास्तव, संजय सिंह, अर्चना तिवारी, सुरेश शर्मा, यशपाल सिंह, अखिलेश पांडेय, अशोक मिश्रा, सचिन सिंह, राजेशधर दुबे, विजय लक्ष्मी मौजूद रहे। 'चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न करे प्रशासन'