15 May 2021

ऑनलाइन सर्विस बुक और एलपीसी की मान्यता पर शिक्षक हुए खुश

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का रिकॉर्ड अब मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन हो गया है। सरकार द्वारा विगत 7 मई को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की गई।


जिसमें निर्देश दिए गए कि अब शिक्षकों की सर्विस बुक व एलपीसी में पारदर्शिता लाने के लिए उसके मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन रखरखाव किया जाना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही शिक्षकों के इस मैनुअल अभिलेखों के मान्यता को खत्म किया गया। इससे सभी परिषदीय शिक्षकों में खुशी की लहर है, उनका मानना है कि अब उन्हें बाबूओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।