माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री ने आज वाराणसी, विंध्याचल और प्रयागराज मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, देखिए वीडियो में शिक्षा मंत्री ने 69000 शिक्षकों के वेतन व अंतर्जनपदीय तबादला प्राप्त शिक्षकों के वेतन पर क्या क्या कहा


◆ शिक्षा मंत्री जी ने बताया की लगातार समीक्षा बैठक चल रही है जिसमें 69000 शिक्षकों का वेतन भुगतान, अंतर्जनपदीय ट्रांसफर से आये हुए शिक्षकों के वेतन भुगतान, मृतक आश्रित शिक्षकों के देय भुगतान एवं उनके आश्रितों को नौकरी आदि पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

◆ माननीय मंत्री जी ने बताया पिछले दो दिनों में 30 जनपदों की समीक्षा हो चुकी है।

◆ सत्यापन में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए जल्द से जल्द सत्यापन सत्यापन कार्य करा कर वेतन निर्गत किया जाएगा।


Hotmail Login: Where is the Gravelp page for hotmail - has it changed