चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित कर्मचारियों और शिक्षकों पर ना हो कोई कार्यवाही: विधायक


झांसी। नगर विधायक रवि शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में कोरोना ! तथा अन्य बीमारियों से संक्रमित कर्मचारियों के ना पहुंचने पर उन पर कार्यवाही ना की जाए।
जनपद में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान था परंतु कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते तमाम विभागों के कर्मचारी और शिक्षक भी उस दौरान कोरोना संक्रमित थे जिसके कारण वह चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंच सके साथ ही 2 मई को मतदान गणना में भी इसी तरह का मामला सामने आया। कोरोना महामारी के कारण इससे ग्रस्त
कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर नहीं जा सके ऐसे मामलों में प्रशासन द्वारा अनुपस्थित रहने पर इन पर एफ आई आर तक दर्ज करने की कार्यवाही हो सकती है पर इस मामले में नगर विधायक रवि शर्मा ने सराहनीय पहल करते हुए जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इन कर्मचारियों का पक्ष लिया है साथ ही इन पर कार्यवाही ना करने की भी पत्र में बात की गई है।