इस हफ्ते नहीं आएगा दसवीं का रिजल्ट:- 15 जुलाई तक जारी होने की जताई जा रही थी संभावना


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हैं। पहले बताई गई तिथि के मुताबिक, वे 15 जुलाई को इसकी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन अब उनका इंतजार कुछ और लंबा हो गया है। बोर्ड इस सप्ताह दसवीं का रिजल्ट जारी नहीं करेगा। दरअसल अब भी कई
स्कूलों को पोर्टल पर अंक अपलोड करने में किसी न किसी कारण परेशानी आ रही है। इससे रिजल्ट तैयार करने में देरी हो रही है। सीबीएसई की ओर से अंक अपलोड करने के लिए तिथि बढ़ाई गई थी। स्कूलों से 5 जुलाई तक अंक अपलोड करने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी उन्हें अंक अपलोड करने के लिए समय दिया
गया। दूसरी ओर, स्कूलों को मॉडरेशन को लेकर भी कुछ समस्या आ रही है। इसका पता चलने पर बोर्ड की ओर से स्कूलों को समस्या को लेकर स्पष्टीकरण दिया जा रहा है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड इस हफ्ते भी दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी नहीं कर पाएगा। दरअसल बोर्ड नहीं चाहता कि स्कूल रिजल्ट तैयार करने में किसी भी प्रकार की गलती करें। स्कूलों की ओर से गलत अंक अपलोड होने पर गलत रिजल्ट जारी होने की संभावना रहेगी। वैसे तो सीबीएसई ने अब तक दसवीं का रिजल्ट जारी करने की कोई संभावित तिथि नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा है कि 20 जुलाई या उसके बाद इसे जारी किया जा सकता है।