➡️ 69000 बैच के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण सूचना


➡️ 69000 बैच के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*आप सभी अवगत हैं कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद- बहराइच की मांग के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, बहराइच द्वारा जारी आदेश पत्रांक- बेसिक/4031 -33/ 2021-22 दिनांक 15/07/2021 द्वारा 69000 बैच के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रथम नियुक्ति तिथि उनके कार्यालय में ज्वाइनिंग की तिथि को मानने का आदेश निर्गत किया गया था। जिस के क्रम में 69000 के दोनों बैच की प्रथम नियुक्ति तिथि बीएसए कार्यालय में ज्वाइनिंग तिथि को ही माना गया है।*
*जिससे 69000 बैच के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सेवा अवधि, वेतन वृद्धि एवं वरिष्ठता में प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।*

*उक्त आदेश के क्रम में आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र जी की 69000 बैच के नवनियुक्त शिक्षकों की वेतन वृद्धि जुलाई 2021 में लगाए जाने के संबंध में वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय, बहराइच से वार्ता हुई है।*

*वित्त एवं अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया है कि 69000 बैच (31277 एवं 36590 बैच) के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को माह जुलाई 2021 में प्रथम वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) मिलेगी।*

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच शिक्षक हित के लिए निरंतर प्रयासरत एवं कृत संकल्पित है।🙏*

*सग़ीर अंसारी-जिलाकोषाध्यक्ष*
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ*
*जनपद- बहराइच*