हाथरस। बेसिक के स्कूलों के पुस्तकालयों में एनबीटी की किताबें आएंगी। इसके लिए शासन ने प्रत्येक स्कूल के लिए पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि जारी की है। इनसे प्रधानाध्यापक एनबीटी
यानि नेशनल बुक ट्रस्ट की 50 -50 किताबें खरीद सकेंगे। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 1500 स्कूल हैं। इन स्कूलों
में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए शासन के निर्देश पर पुस्तकालय बनाए हैं, ताकि बच्चे कहानी, कविता आदि की किताबें पढ़कर
उससे समझ प्राप्त कर सकें। ये कि पिछले सत्र में एनसीईआरटी की खरीदी गई हैं, लेकिन इस बार एनबीटी यानि नेशनल बुक ट्रेस्ट की खरीदी जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि दी गई है, जिससे प्रधानाध्यापक एनबीटी की किताबें खरीद सकेंगे। बीएसए शाहीन ने बताया कि शासन के निर्देश का पालन किया जाएगा।