प्राइमरी शिक्षकों के पूरे वर्ष हो सकेंगे पारस्परिक तबादले, पारस्परिक तबादले ऑफलाइन किए जाएंगे


सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले अब पूरे वर्ष होंगे। वहीं जिले के अंदरदी चरणों में तबादले होंगे। पहले शिक्षकों की मांग पर तबादले किए जाएंगे और इसके बाद समायोजन होगा। इसके लिए अगस्त से ही आवदेन लेने की योजना है।

बीते दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। पिछले वर्ष सरकारने अंतरजनपदीय तबादलों में पारस्परिक सहमति से तबादले भी किए हैं। इसमें लगभग 10 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। इसमें तबादले के लिए निर्धारित पात्रता दोनों ही शिक्षकों पर मान्य होंगी। इसके अनुसार एक समान काडर के शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादले ले सकेंगे। ये तबादले ऑफलाइन किए जाएंगे।