वेतन निर्धारण नियमावली:- प्रदेश के प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों को चयन वेतनमान स्वीकृत किया जाना


वरिष्ठ शिक्षक की पदोन्नति होने के बाद कनिष्ठ शिक्षक के चयन वेतनमान लग जाने के बाद अगर वेतन विसंगति हो जाये यानी कनिष्ठ शिक्षक का वेतन वरिष्ठ शिक्षक से अधिक हो जाये तो वित्त विभाग के अशासकीय सं० ई-11/351/दस-2007 दिनांक 15 फरवरी 2007 के अनुपालन में विशेष सचिव शिक्षा अनुभाग (8) द्वारा शिक्षा निदेशक (मा.) को प्रेषित शासनादेश यू०ओ०- 14-15-7-2007-7/07 के अनुसार ऐसे वरिष्ठ शिक्षक का वेतन कनिष्ठ के समान उस तिथि से निर्धारित कर दिया जाय जिस तिथि से कनिष्ठ का वेतन अधिक हो रहा है।