जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत जनपदों के बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक, समस्त बालिका शिक्षा के टी०ओ०टी० एवं सन्दर्भदाता, नोडल बालिका शिक्षा, सुगमकर्ता तथा के०जी०बी०वी० के शैक्षिक स्टाफ के उन्मुखीकरण हेतु यू-ट्यूब सत्र के माध्यम से दिनांक 25.09.2021 को कार्यशाला आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में।