72825 भर्ती के बीएड-टेट 2011 अभ्यर्थियों ने धरना देकर माँगी नियुक्ति


बीएड-टेट 2011 के अभ्यर्थियों ने धरना देकर माँगी नियुक्ति



लखनऊ। बीएड टेट 2011 के अभ्यर्थियों ने बुधवार को ईको गार्डेन में धरना देकर नियुक्ति देने की मांग उठाई। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से समस्या के निराकरण के लिए गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की भी मांग की।

धरने की अगुवाई कर रहे सुनील कुमार यादव ने बताया कि बीएड टेट 2011 के अभ्यर्थी बीते दस साल से सरकारों और कोर्ट की प्रक्रिया की वजह से सभी मानक पूरे करने के बावजूद अब तक नियुक्ति से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने कई बार आश्वासन दिया लेकिन नतीजा नहीं निकल सका। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री से पांच बार मुलाकात की गई। समस्याओं के निराकरण के लिये उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था।