प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए युवाओं ने झोंकी ताकत, प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा रिक्त


सूबे में पांच लाख से ज्यादा रिक्त  पदों को विज्ञापित करने, सभी लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले पूरा करने, हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी देने जैसे मुद्दों को लेकर पत्थर गिरजाघर पर रोजगार आंदोलन ५९ वें दिन
शुक्रवार को भी जारी रहा। विज्ञापन जारी न होने से युवाओं का आक्रोश चरम पर है और उन्होंने ३१ अक्टूबर को बालसन चौराहे पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए युवाओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। डेलीगेसियों में नुक्कड़ सभाएं, जनसंपर्क के अलावा सोशल मीडिया में भी अपील जारी की गई है। युवाओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी रिक्त पदों को विज्ञापित करने की घोषणाएं कर लूटते रहे है लेकिन अभी भी प्रदेश के विभिन्न विभागों में पांच लाख से ज्यादा पद खाली हैं। इसके अलावा लाखों स्वीकृत पदों को खत्म भी किया जा चुका है। इस मौके पर युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, वेंकट रमन शुक, एडवोकेट विनय पांडेय, करन सिंह परिहार, प्रवीण मौर्य, सुधाकर यादव, सुधेश शाह, कृष्ण मोहन आदि शामिल रहे।