प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की न्यायोचित मांगों एवं समस्याओं को वार्ता कर निस्तारण करने के सम्बंध में ज्ञापन


सेवा में
माननीय मुख्य मंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार,लखनऊ
विषय-प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की न्यायोचित मांगों एवं समस्याओं को वार्ता कर निस्तारण करने के सम्बंध में,
महोदय,
विनम्र अनुरोध के साथ अवगत कराना है कि प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की न्यायोचित मांगे काफी समय से सरकार एवं शासन के स्तर पर लम्बित हैं।जिनका निस्तारण बार बार मांग पत्र देने के उपरांत भी अब तक नहीं हो पा रहा है।इस कारण प्रदेश के बेसिक शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।लम्बित मांगे निम्नवत हैं।
1-पत्रांक संख्या नि0/एम0आई0एस0/8575/2020-2021दिनांक08जनवरी 2021जो कि महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या के पैरामीटर्स निर्धारित करने के सम्बंध में है।जिसमें अधिकांश बिन्दु शिक्षकों के मूल दायित्यों के इतर जाकर अंक निर्धारित किये जाने की व्यवस्था की गई है।उक्त आदेश प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए काला कानून है।तथा विभागीय अधिकारियों के भृष्टाचार बढ़ाने वाला है।तथा बेसिक शिक्षकों को अपमानित करने वाला है।उक्त आदेश को वापस लिया जाए।तथा चरित्र पंजिका अंकन की व्यवस्था अन्य विभागों की भांति पूर्वत लागू रखी जाए।
2-02दिसम्बर 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त सभी शिक्षकों को पदोन्नति तिथि से ही 17140-18150 के वेतनमान का लाभ दिया जाए।
3-एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त समस्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।
4-प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को भी अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति कैश लेश चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए। अथवा सभी बेसिक शिक्षकों को आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया जाए।
5-ग्रीष्मावकाश समाप्त कर उसके स्थान पर ई0एल0 की सुविधा प्रदान की जाए।
6-जो शिक्षामित्र टी0ई0टी0 उत्तीर्ण हैं।उनको शिक्षक पद पर नियुक्ति प्रदान की जाए।शेष शिक्षामित्रों को कम से कम 25000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाए।
7-प्रदेश के जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों को कम से कम 25000 हजार रुपये का मानदेय दिया जाए।तथा स्थानांतरण की सुविधा भी प्रदान की जाए।
8-आकांक्षी जनपदों में कार्यरत शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार समाप्त कर सभी शिक्षकों को अंतर जनपदीय स्थानांतरण का लाभ दिया जाए।
9-प्रदेश के सभी कर्मचारियों की भांति बेसिक शिक्षकों को भी तीसरी पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
10-प्रदेश के सभी विभागों में पदोन्नतियां लगातार हो रही है।परन्तु बेसिक शिक्षकों की पदोन्नतियां 2015 से नहीं की गई हैं।अबिलम्ब पदोन्नतियां की जाएं।
11-वर्ष 2013 से बेसिक शिक्षकों के जनपद के अंदर स्थानांतरण नहीं हुए हैं।जनपद के अंदर स्थानांतरण अबिलम्ब किये जायें।
12-ग्रामीण क्षेत्रों के दूरस्थ विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 5000 रुपये ग्रामीण प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए।
13-सामूहिक बीमा की धनराशि की सीमा बढाकर दस लाख रुपये की जाए।
14-बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति तथा सेवा समाप्ति का अधिकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास है।सेवासमाप्ति का अधिकार एक स्तर उच्च अधिकारी को दिया जाए।
15-विद्यालयों की सुरक्षा हेतु एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए।तथा कार्यालयी कार्य निष्पादन हेतु विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति की जाए।
16-शिक्षकों से सभी आन लाइन कार्य,प्रशिक्षण,डी0बी0टी0,आदि कार्य संशाधन उपलब्ध कराए बगैर दण्डात्मक कार्यवाही का भय दिखाकर जबरदस्ती कराए जा रहे हैं।इस हेतु एंड्राइड मोबाइल, सिम,तथा नेट सुविधा प्रदान की जाए।जब तक उपरोक्त संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं।तब तक किसी भी शिक्षक को न ही दण्डित किया जाए और न ही दण्ड का भय दिखाकर बाध्य किया जाए।
17-प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को भी माध्यमिक शिक्षकों की भांति शत प्रतिशत प्रोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जाए।
18-सेवाकाल में मृत शिक्षकों के आश्रितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नियुक्ति प्रदान की जाए।
19-बेसिक शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था उत्तर प्रदेश कर्मचारी अवकाश नियमावली के अनुसार की जाए।आन लाइन अवकाश की व्यवस्था समाप्त की जाए।
20-प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति प्रदान की जाए।
21-प्रदेश के बेसिक शिक्षकों का भविष्य निधि खाता आन लाइन किया जाए।तथा भविष्य निधि खाते की पासबुक जारी की जाए।
22-संगठन के प्रदेश अध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष को सचिवालय पास समय से जारी किया जाए।
23-संगठन को कार्यालय हेतु लखनऊ में शासनादेश के अनुसार टाइप 4 का भवन आवंटित किया जाए।
24-बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज में लंबित अपीलों का निस्तारण किया जाए।
25-परिषदीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व से नियुक्त खेल शिक्षकों,स्काउट शिक्षकों को कुछ समय पूर्व हटा दिया गया है।उनकी पुनः नियुक्ति की जाए।
26-माननीय उच्च न्यायालय का समादर करते हुए प्रतिनयुक्ति पर कार्य कर रहे सभी बेसिक शिक्षकों को उनके मूल पद और वापस किया जाए।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के मांगपत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए प्रतिनधि मण्डल के साथ वार्ता के माध्यम से समाधान करने का कष्ट करें।अन्यथा की स्थिति में प्रदेश का बेसिक शिक्षक पुनः शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
नरेश कौशिक योगेश त्यागी
प्रदेश महामंत्री प्रदेश अध्यक्ष
प्रतिलिपि-निम्न लिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
1-माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ
2-मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
3-अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
4-महानिदेशक महोदय,स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ
5-शिक्षा निदेशक महोदय बेसिक निशात गंज लखनऊ
6- सचिव महोदय,बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज
नरेश कौशिक योगेश त्यागी
प्रदेश महामंत्री     प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश