बेसिक स्कूलों में लगेगी चुनावी पाठशाला


बदायूं। परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही बच्चों के लिए चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। गांवों में अशिक्षित युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को भी इस पाठशाला से जोड़ा जाएगा। यहां लोकतंत्र के महापर्व से जुड़ीं कक्षाएं संचालित होंगी। इनमें मतदान के महत्व, ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया सहित चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।



जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है। जिले में चुनाव के लिए बूथ बनाए गए हैं। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज आदि शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने बूथों पर चुनावी पाठशाला आयोजित करें। इसमें युवा मतदाताओं, विद्यालय छोड़ चुके 14-17 आयु सीमा के भावी मतदाताओं व बच्चों को एकत्र कर उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताएं। ईवीएम से कैसे मतदान करें। मतदान हुआ कि नहीं, इसकी जानकारी कैसे लें। इन सभी पहलुओं पर जागरूक करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.प्रवेश कुमार ने बताया पिछले दिनों इसको लेकर बैठक कर संबंधितों को निर्देशित भी किया गया है।