शादी का वादा कर शिक्षक ने किया शिक्षिका का शारीरिक और मानसिक शोषण

मथुरा:  बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक द्वारा महिला शिक्षिका का कई वर्षों से शारीरिक और मानसिक शोषण का करने प्रकरण सुर्खियों में आया है। पीड़ित शिक्षिका ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनियमित रूप से संबद्ध शिक्षक को हटाने और विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है।



राया क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक महिला सहायक अध्यापिका द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनियमित रूप से संबद्ध शिक्षक द्वारा शादी का झांसा देकर शारिरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह से शिकायत की है। पीड़ित शिक्षिका ने बीएसए को बताया है कि शिक्षक ने उसके साथ शादी का वायदा कर शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने विभागीय कार्यों से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जाती थीं। इसी दौरान शिक्षक ने शिक्षिका के व्यक्तिगत व पारिवारिक जीवन के विषय में जानकारी प्राप्त कर ली। उसने प्रेम का इजहार करते हुए शादी करने का वायदा किया। फिर शिक्षिका से नजदीकियां बढ़ाते हुए उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। उसके बाद वर्ष 2020 में लॉकडाउन के समय में शिक्षक-शिक्षिका से सम्पर्क खत्म कर उसकी बदनामी करने लगा। शिक्षिका ने तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान के तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया, किन्तु कोई कार्रवाई नही की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विभागीय कार्य में सहायता करने के बहाने कुछ शिक्षकों द्वारा परेशान महिला शिक्षिकाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करने की योजना बनाई जाती है। बाद में ऐसे लोग उस महिला शिक्षिका को बदनाम करके मुंह बंद करने को विवश कर देते हैं। अपनी बदनामी और विभाग में नौकरी में अहित की आशंका से महिला शिक्षिका लिखित शिकायत नहीं कर पाती। पीड़ित शिक्षिका ने बीएसए से अन्य महिला शिक्षिकाओं के साथ भेंट कर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता शिक्षिका ने शिकायत की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोवेशन अधिकारी मथुरा सहित राज्य महिला आयोग, महानिदेशक बेसिक शिक्षा, निदेशक बेसिक शिक्षा, सचिव, एडी बेसिक को भी भेजी है।