20 May 2022

कोविड टीकाकरण करने वाली संविदा एएनएम को मिलेगी 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि, निर्देश जारी


उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण के दौरान कम से कम 60 दिन योगदान देने वाली संविदा एएनएम को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि सभी जिलों में भेज दी गई है

एनएचएम निदेशक ने सभी सीएमओ को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि चयनित एएनएम को उनके खातों में स्थानांतरित कर उसकी रिपोर्ट भेजी जाए।


प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोविड टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संविदा एएनएम को प्रोत्साहित किया जाए। इसके तहत तय किया गया कि जिस संविदा एएनएम ने कम से कम 60 दिन नियमित तौर पर टीकाकरण किया है, उन्हें एकमुश्त 10 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

प्रदेश में संविदा पर 16008 संविदा एएनएम कार्यरत हैं। इसमें सर्वाधिक 462 बहराइच में हैं, जबकि सबसे कम 43 महोबा में हैं। इन सभी के लिए एनएचएम ने जिलेवार बजट जारी कर दिया है।