बारिश में भीग गए शिक्षकों के दस्तावेज


 बरेली। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से पहले तो शहर की सड़कें डूबी रही अब संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय से पानी में डूबी फाइलें निकल रही हैं।






बृहस्पतिवार को धूप खिली तो विभाग के कर्मचारी विभागीय काम छोड़कर मैदान में फाइलें सुखाने में जुट गए। विभागीय बेपरवाही में भीगी फाइलों में सरकारी पत्रावलियां, शासनादेश सूचनात्मक पत्रावलियां कई पटलों से संबंधित दस्तावेज और सत्यापन के लिए जमा किए गए शिक्षकों के दस्तावेज भी हो सकते हैं। स्वाद