कक्षा में पढ़ाने का विवरण डायरी में रखेंगे शिक्षक



मौधा परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की गुणवत्तापरक और सटीक ढंग से पढ़ाई कराने के लिए शिक्षक अब लेसन प्लान को अमल में लाएंगे। योजना में पढ़ाने का विवरण गुरुजी को डायरी में रखना होगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने अगर प्लान मांगा तो शिक्षक को इसे दिखाना भी होगा।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को लेसन प्लान (पाठ योजना) तैयार करके शिक्षण कार्य करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। अब शासन की सख्ती के बाद अधिकारियों ने इसे पूरी तरह लागू करने का मन बनाया है। हालत यह है कि निरीक्षण के दौरान मांगे जाने पर शिक्षकों को अपना लेसन प्लान अधिकारियों को दिखाना भी होगा। लेसन प्लान के बिना पढ़ाई करते मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने से पहले जब अभ्यर्थी बीएड, बीटीसी कोर्स करते हैं। तभी उनको लेसन प्लान तैयार करने के विषय में सिखा दिया जाता है।