21 April 2023

कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगाने में वरिष्ठता का रखें ध्यान




लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निकाय चुनाव में ड्यूटी लगाते समय वरिष्ठता का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिला मजिट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने में गंभीरता बरतें। उनके पद, वरिष्ठता एवं गरिमा का ध्यान रखते हुए ही ड्यूटी लगाएं। बता दें, कई संगठनों ने आपत्ति जताई थी कि चुनाव ड्यूटी लगाने में वरिष्ठता की अनदेखी की जा रही है।