वरिष्ठता सूची: ऐसे हुआ स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण



वरिष्ठता सूची:

वरिष्ठता सूची में शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति देखी जाएगी, यदि स्थानांतरित होकर आए हैं तो सचिव द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश की तिथि देखी जाएगी। मौलिक नियुक्ति/स्थानांतरण आदेश की तिथि समान होने पर दूसरी वरिष्ठता का मानक निम्न होगी

■ 8 नवंबर 2011 तक नियुक्त लोगों की जन्मतिथि देखी जाएगी और जन्मतिथि समान होने पर नाम का अल्फाबेट देखा जाएगा।

■ दिनांक 31 अगस्त 2012 के बाद सम्पन्न भर्तियों 9770, 10800, 10000 , 15000, 16448 और 12460 में चयन का गुणांक हाई स्कूल के प्राप्तांक प्रतिशत का .1, इंटर मीडिएट के प्राप्तांक प्रतिशत का .2, स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत का .4 और प्रशिक्षण के सैद्धांतिक में प्रथम श्रेणी को 12 अंक द्वितीय श्रेणी को 6 अंक और तृतीय श्रेणी को 3 अंक, प्रयोगात्मक में प्रथम श्रेणी को 12 अंक , द्वितीय श्रेणी को 6 अंक और तृतीय श्रेणी को 3 अंक (सबका योग)

■ भर्ती 72825 UPTET 2011 का प्राप्तांक (न्यायालय के आदेश के कारण )

■ दिनांक 9 नवंबर 2017 के बाद सम्पन्न भर्ती 68500 एवं 69000 में हाई स्कूल के प्राप्तांक प्रतिशत का .1, इंटर मीडिएट के प्राप्तांक प्रतिशत का .1, स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत का .1, प्रशिक्षण के प्रतिशत का .1 और शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत का 60 फीसदी अंक एवं शिक्षामित्र से शिक्षक बने लोगों के 25 अंक (सबका योग)

@अविचल @RahulGPande