प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत हो रही ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा का आवेदन होना शुरू हो चुका है। जिसमें न्यूनतम अंक निर्धारित न करने, सीटें कम होने व आरक्षण में कटौती को लेकर प्रतियोगियों में नाराजगी है। वह चाहते हैं कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित किया जाए, ताकि अधिकतम प्रतियोगियों को अवसर मिल सके।
मानक निर्धारण के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के स्कोर कार्ड पर मेरिट बनाई जाएगी। छात्रों का कहना है कि ऐसे में जिसका परसेंटाइल काफी अधिक होगा, वही कटऑफ पार कर पाएगा.