प्रयागराज, । राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 28 जून 2018 की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) का क्रेज बढ़ने लगा है। इसी का नतीजा है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पांच साल बाद निजी डीएलएड कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इससे पहले आखिरी बार मार्च 2018 में 2018-19 सत्र के लिए संबद्धता आदेश जारी हुए थे।