15 March 2024

प्रशिक्षण संजीदा तरीके से चलाने को हरकत में आए अफसर


 प्रशिक्षण संजीदा तरीके से चलाने को हरकत में आए अफसर 


खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने संचालित प्रशिक्षण का लिया जायजा

नगर संसाधन केंद्र में आयोजित हो रहा बेसिक शिक्षा का एफएलएन प्रशिक्षण 

खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने बृहस्पतिवार को नगर संसाधन केंद्र में आयोजित मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में बरती जा रही हीलाहवाली पर गहरी नाराजगी प्रकट की। 


बता दें कि विकासखंड जखौरा का एफएलएन प्रशिक्षण नगर संसाधन क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इस विकासखंड में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं के पचास-पचास शिक्षकों के बैच बनाकर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसका सातवां चरण संचालित हो रहा है। बुधवार को प्रशिक्षण स्थल पर शिक्षक और संदर्भदाता समय से पहुंच गए थे लेकिन निर्धारित समय पर प्रशिक्षण हॉल का ताला नहीं खुल पाया था। इससे प्रशिक्षण में बाधा उत्पन्न हुई। इस मामले को पीताम्बरा टुडे ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी हरकत में आ गए और वह बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण के प्रारंभ होने के समय ही मौके पर पहुंच गए। इससे प्रतिभागी एवं संदर्भदाता सतर्क नजर आए। वहीं, बीएसए ने भी ब्लॉक संसाधन केंद्र जखौरा में संचालित प्रशिक्षण का जायजा लिया।