मांगें पूरी नहीं हुईं तो 23 को घेरेंगे बीएसए कार्यालय


प्रयागराज,  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक लंबित मांगों पुरानी पेंशन, कैशलेश चिकित्सा, पदोन्नति, उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश तथा अर्द्ध-आकस्मिक अवकाश आदि पूरी नहीं होती तब तक ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाएंगे।


यदि मांगों का निस्तारण समय से नहीं होता तो बाध्य होकर 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। संचालन संघ के जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह ने किया। ज्ञापन देने वालों में मनीष कुमार तिवारी, अर्चना मिश्रा, सुनीता तिवारी, अरूण कुमार श्रीवास्तव, अमान उल्लाह, शैलेन्द्र शुक्ल (दीपक), राधेकृष्ण, सैयद बहार आलम, हरित जदली, बृजेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रताप सिंह, मो. हसीब अहमद सिद्दकी, दीप नारायण यादव आदि शामिल रहे।