शिक्षक एसोसिएशन ने एमएलसी देवेंद्र सिंह का जताया आभार



लखनऊ। प्रदेश में भी केंद्र सरकार की भांति पुरानी पेंशन से संबंधित मेमोरेंडम जारी करने से शिक्षकों व कर्मचारी संगठनों में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में जिनकी विज्ञप्ति 28 मार्च 2005 के पूर्व और नियुक्ति एक अप्रैल 2005 के बाद हुई है, को पुरानी पेंशन के दायरे में लाने का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने इस बाबत एमएलसी व संगठन के संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर उनका आभार जताया। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि एसोसिएशन के संघर्ष में देवेंद्र सिंह उनके साथ खड़े रहे। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्र, अनुराग सिंह, दिनेश सिंह, पीयूष त्रिपाठी, मनोज यादव, | उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे। ब्यूरो