साक्षात्कार पूरा, शिक्षा सेवा आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति किसी भी दिन



, प्रयागराज : प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक एवं महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति एक-दो दिन में हो सकती है। इसके लिए रविवार को साक्षात्कार की प्रक्रिया शासन में पूरी हो गई। साक्षात्कार के लिए 18 लोगों को बुलाया गया था, जिसमें से 14 सम्मिलित हुए। आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद पुरानी भर्तियों के लंबित साक्षात्कार, लंबित परीक्षाओं और नई भर्ती को लेकर निर्णय लिए जा सकेंगे। सभी सृजित 12 पदों पर सदस्यों की तैनाती 14 मार्च को हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 का प्रकाशन 21 अगस्त 2023 को हुआ था और सृजित 12 पदों पर सदस्यों के 15 मार्च 2024 को कार्यभार ग्रहण करने के साथ आयोग का गठन हुआ। अध्यक्ष पद के लिए मानक पर आवेदन नहीं मिलने से किसी का चयन नहीं किया। उसके बाद प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल को कार्यवाहक अध्यक्ष

• साक्षात्कार में शामिल हुए 14 आवेदक, सीएम करेंगे निर्णय

• अध्यक्ष नियुक्ति के बाद आयोग के काम में आएगी तेजी


बनाया गया। उनकी अध्यक्षता में सदस्यों के साथ आयोग की पहली बैठक आठ मई 2024 को हुई थी, जिसमें आयोग को क्रियाशील करने को लेकर सदस्यों के साथ विचार विमर्श हुआ। कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए नौ कमेटियां बनाई गईं, जिनकी रिपोर्ट तैयार हो गई है।

इधर, अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से फिर लिए आवेदन के क्रम में चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। साक्षात्कार में सम्मिलित हुए 14 लोगों में से कमेटी ने पांच नाम अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित कर फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी है। इसमें से किसी एक नाम को मुख्यमंत्री फाइनल करेंगे। उम्मीद है कि एक-दो दिन में अध्यक्ष का चयन हो जाएगा। उसके बाद आयोग का कार्य तेजी पकड़ सकेगा