22 September 2024

पुरानी पेंशन बहाली पर हुई बैठक

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली के लिए 26 सितंबर को आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इस संबंध में शनिवार को एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आक्रोश मार्च की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में प्रदेश के सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठनों के साथ जीएसटी भवन लखनऊ में बैठक बुलाई गई। विजय कुमार बंधु ने कहा कि भारत सरकार ने एनपीएस को समाप्त न कर यूपीएस लाकर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया है।