26 November 2024

आज से देश भर के स्कूलों के एथलीट दिखाएंगे दमखम


 लखनऊ: 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता मंगलवार से लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह नौ बजे करेंगी। 


इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित कुल 45 इकाइयों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लखनऊ पहुंचने वाली सभी टीमों के स्वागत और उनकी सहायता के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। मणिपुर, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, राजस्थान, केरल, असम, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तराखंड, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय संगठन सहित अन्य राज्यों की टीमें अपने कोच, मैनेजर और एचओडी के साथ पहुंच चुकी हैं।