10 November 2024

विशेष शिक्षकों ने मांगा विनियमितीकरण





लखनऊ। दिव्यांग बच्चों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने वाले विशेष शिक्षकों ने शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह प्रतिमा के समक्ष धरना देकर विनियमित करने की मांग की। उन्होंने अन्य कर्मचारियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया।


 उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व पुनर्वास सेवाओं के लिए पहली बार वर्ष 2005 में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी।