31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे आठ तक के स्कूल


 कुशीनगर। बीएसए डा. रामजियावन मौर्य ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उप्र शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य समस्त प्रकार के बोर्ड हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 31 दिसंबर से आगामी 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के कारण बंद रहेंगे।