19 December 2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से प्राथमिक शिक्षक की मौत

 हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में उधरनपुर गांव के निकट नालंदा विद्यालय के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। वह हरदोई से शाहजहांपुर स्थित विद्यालय पढ़ाने के लिए जा रहे थे।



लोनार थानाक्षेत्र के दुलारपुर निवासी 33 वर्षीय अमरेंद्र प्रताप सिंह मोहल्ला सुभाष नगर में निजी मकान बनाकर पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। अमरेंद्र शाहजहांपुर के ब्लॉक कांट क्षेत्र के अमोरा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। बुधवार की सुबह बाइक से पढ़ाने शाहजहांपुर जा रहे थे। तभी सुबह करीब आठ बजे शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में उधरनपुर गांव नालंदा विद्यालय के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे अमरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय सीएचसी शाहबाद भेजा गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल फिर वहां से लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन अमरेंद्र को लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मौत हो गई।