नई दिल्ली। सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी और विवाद से विश्वास योजना की तारीख 31 जनवरी कर दी है। दोनों की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। हालांकि, रिटर्न की मूल तारीख 31 जुलाई थी, पर जुर्माने के साथ 31 दिसंबर तक भरा जा सकता था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार, करदाता 15 जनवरी तक रिटर्न भरने के साथ पहले भरे आईटीआर में सुधार भी कर सकते हैं। हाल में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीडीटी को आईटीआर की तारीख बढ़ाने का निर्देश दिया था।