16 January 2025

अब 18 जनवरी तक भर सकेंगे मदरसा परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म

 

लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री), आलिम (सीनियर सेकेंड्री) की परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फार्म अब 18 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। मदरसा बोर्ड ने अंतिम तिथि में तीसरी बार इजाफा कर परीक्षार्थियों को फार्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने का आखिरी मौका दिया है। बोर्ड की परीक्षाओं का शुल्क भी 18 जनवरी तक ही जमा किया सकेगा।



मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 की परीक्षा के आवेदन पत्र मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन भरवाने की प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हुई थी। परीक्षा के आवेदन पत्र मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई थी, जबकि राजकीय कोष में परीक्षा शुल्क चालान के जरिये जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर थी। संवाद