23 January 2025

बेसिक के सात लाख बच्चों को अब जमीन पर बैठकर नहीं करनी पड़ेगी पढ़ाई, बजट जारी

 

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अब जमीन में बैठकर पढ़ाई नहीं करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए अभियान चलाकर फर्नीचर (डेस्क-बेंच) की व्यवस्था सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू की है। पहले चरण में 130 करोड़ से 14452 विद्यालयों में फर्नीचर की आपूर्ति की जाएगी।



इससे इन विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा तीन से पांच के 763117 विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था हो जाएगी। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कई जगह पर


ये भी पढ़ें - शासनादेश :गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी, 2025 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - 02 से अधिक शिक्षामित्र एक विद्यालय में नहीं हो सकते..


अवस्थापना सुविधाओं की कमी है। इसे देखते हुए विभाग की ओर से विभिन्न स्तर पर कवायद की जा रही है।


एक तरफ जहां स्मार्ट क्लास आदि की सुविधा बढ़ाई जा रही है। वहीं भवन निर्माण आदि के कार्य भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब उन विद्यालयों में फर्नीचर की भी व्यवस्था की जा रही है। जहां के बच्चे इसके अभाव में जमीन में बैठकर पढ़ाई करते हैं