18 January 2025

आठवें वेतन आयोग के गठन से शिक्षकों में हर्ष

  कंदवा । कंपोजिट विद्यालय अदसड़ में शुक्रवार को शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया गया। 




साथ ही सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. जय कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न संगठनों के शिक्षक कर्मचारियों की एकता का ही परिणाम है कि सरकार ने आठवें वेतन आयोग का गठन किया है। यदि सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठनों की एकता इसी तरह से कायम रही तो आने वाले दिनों में सबको पुरानी पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि संगठन में बहुत शक्ति होती है। समस्याओं के समाधान के लिए संगठन की मजबूती जरूरी है। इस मौके पर डा. आत्मप्रकाश पांडेय, दिनेश सिंह, सूर्यप्रकाश पांडेय, उमेश सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अवनीश पांडेय, अनिल कुमार, सतीश कुमार, विवेक बहादुर सिंह, अर्चना पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, जमुना प्रसाद आदि मौजूद रहे।