16 January 2025

परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

 चंदौली। परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह के नेतृत्व में बुधवार को अपनी मांग को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें ससमय मानदेय भुगतान कराना सहित जिले के ब्लाक स्तरों से वेतन बिल समय से न पहुंचने से मानदेय भुगतान में भी देरी होना भी बताया। जिसको लेकर अल्प मानदेय पा रहे अनुदेशको को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।



 जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि हम अनुदेशक पूरे मनयोग बच्चो को पढ़ाने का काम करते है। इसके बाद भी अगर हमे समय से हमारा भुगतान न हो पायेगा तो यह बहुत खेदजनक है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जिले पर ग्रांट आते ही बिना देरी किये आप का भुगतान कर दिया जाएगा। इस दौरान अमरनाथ राय, नरेन्द्र कुमार आदि अनुदेशक उपस्थित रहे।