पाक के पंजाब में शिक्षण संस्थान बंद
लाहौर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने गुरुवार को पूरे प्रांत के सभी शैक्षणिक संस्थानों को रविवार तक बंद करने की घोषणा की। पंजाब सरकार की एक अधिसूचना में कहा गया कि सभी सार्वजनिक और निजी शिक्षण संस्थान 11 मई तक बंद रहेंगे।
मरियम नवाज सरकार ने दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रांत के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है और कुल बिस्तरों में से 50 प्रतिशत बिस्तर आवंटित कर दिए हैं। वहीं, पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के तृतीयक/शिक्षण अस्पतालों में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की। उन्हें हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।