05 July 2025

पांच शिक्षक दूसरे स्कूल गए, अब बचे 24: बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के बाद अन्य शिक्षकों को हटाने की शुरू होगी प्रक्रिया

 

लखनऊ। मोहनलालगंज स्थित उतरावां बेसिक विद्यालय के पांच शिक्षक दूसरे स्कूलों में स्वेच्छा से तबादला प्रक्रिया के तहत चले गए। अब यहां 24 शिक्षक बचे हैं। वर्तमान में छात्र संख्या और शिक्षकों को अनुपात देखें तो अभी 10 शिक्षक यहां पर ज्यादा हैं। इन शिक्षकों को भी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का शैक्षिक स्तर परखने के बाद हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।


बीईओ मोहनलालगंज सुशील कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण में 23 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। इनमें पांच शिक्षकों ने दूसरे स्कूल में तबादले की लिए आवेदन किया था। जिन्हें अब रिलीव कर दिया है। जिस दिन शिक्षक अनुपस्थिति मिले थे उस दिन की वेतन कटौती की जाएगी। किसी का मेडिकल अवकाश स्वीकार नहीं किया गया है। तबादले में जो पांच शिक्षक दूसरे स्कूलों में गए हैं उनमें सहायक अध्यापक अर्चना पांडेय, हरि प्रसाद यादव, चिंता देवी, अनूप कुमार चौधरी, अवनीश श्रीवास्तव का नाम शामिल हैं।