प्रयागराज। रेलवे में 2.74 लाख रिक्त पदों को भरे जाने के लिए शुक्रवार को सोशल मीडिया में विशेष अभियान चलाया गया।
हैशटैग रेलवे रिफार्म को लेकर 15 लाख से ज्यादा पोस्ट कर रिक्त पदों को भरने, रेलवे ग्रुप डी में पदों में बढ़ोतरी करने, धांधली पर रोक आदि जैसे मुद्दों को लेकर आवाज उठाई। रोजगार अधिकार अभियान ने छात्रों की मांगों का समर्थन किया है। अभियान के नेशनल कोआर्डिनेर राजेश सचान ने बताया कि पीएम मोदी को एक्स हैंडल पर टैग कर रेलवे में 2.74 लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने का मुद्दा उठाया गया है। इसमें 1.70 लाख पद संरक्षा श्रेणी के हैं। ब्यूरो