05 July 2025

विभाग बोला, शिक्षकों के पद समाप्त नहीं होंगे गलत तरीके से विलय भी निरस्त होगा

 विभाग बोला, शिक्षकों के पद समाप्त नहीं होंगे गलत तरीके से विलय भी निरस्त होगा



शिक्षक पदाधिकारियों ने बताया कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने कहा, जिला स्तर जिन विद्यालयों के विलय में मानकों का पालन नहीं किया गया है, उसे निरस्त किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि अभी शिक्षकों के तबादले समायोजन का पहला चरण हुआ है। विलय के बाद विद्यालय की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर आवेदन लेकर शिक्षकों का स्वैच्छिक समायोजन किया जाएगा। उसके बाद यदि आवश्यकता पड़ी तो अनिवार्य समायोजन भी किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों के पद समाप्त नहीं किए जाएंगे।