03 July 2025

स्कूलों के विलय का मामला हाईकोर्ट पहुंचा: सरकार ने कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के विलय का दिया है आदेश, हाईकोर्ट में छात्र की मां ने की याचिका, शिक्षक आज देंगे ज्ञापन

 

परिषदीय स्कूलों के पेयरिंग (युग्मन) का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से 16 जून को पेयरिंग का आदेश जारी होने के बाद से ही शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक याचिका दाखिल हुई है, याचिका दाखिल करने वाली एक छात्र की मां बताई जा रही हैं।



डबल बेंच में हुई इस याचिका को सुनवाई के बाद बुधवार को सिंगल बेंच के लिए रेफर कर दिया गया। सिंगल बेंच में इससे संबंधित एक याचिका पहले से ही दाखिल हो चुकी है। 72,825 शिक्षक भर्ती समेत अन्य भर्तियों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ाई लड़ चुके कुछ चर्चित शिक्षक पेयरिंग के खिलाफत में उतर आए हैं। इन शिक्षकों ने एक बड़े वकील को पांच लाख रुपये फीस देकर मुकदमा लड़ने के लिए तैयार किया है।


कोर्ट में बच्चों ने दी चुनौती

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में प्राथमिक विद्यालयों के विलय के फैसले को स्कूली बच्चों की ओर से याचिका दाखिल कर चुनौती दी गई है। गुरुवार को सुनवाई होगी। बुधवार को सीतापुर के 51 स्कूली बच्चों की ओर से दाखिल याचिका न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ के समक्ष सुनवायी के लिए पेश हुयी।


शिक्षक आज देंगे ज्ञापन

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र, रसोईया और प्रधान गुरुवार और शुक्रवार को विद्यालयों के विलय के खिलाफ क्षेत्रीय विधायक और सांसदों को ज्ञापन देंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा छह जुलाई को एक्स हैंडल पर अभियान चलाएंगे।