श्रावस्ती,कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज किए जाने को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया। इस दौरान शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष विनय पांडेय की अगुवाई में शुक्रवार को शिक्षकों ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्ज किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासन की ओर से सरकार की ओर से पेयरिंग के नाम पर विद्यालयों को बन्द किया जा रहा है। प्रदेश में 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयव 100 से कम छात्र
संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्रा. विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पद समाप्त कर दिया गया। जिलामंत्री सत्य प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील दत्त शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव, गंगाराम यादव आदि मौजूद रहे।