लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के आरक्षण में बंटवारे की मांग की। उनके साथ सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं महासचिव अरुण राजभर भी मौजूद थे।
सीएम से ओपी राजभर ने कहा कि आरक्षण के कोटे में कोटा लागू करना समय की मांग है। जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनके सामने भी यह प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी
और अनुसूचित जाति आरक्षण में इन वर्गों की अति व सर्वाधिक पिछड़ी जातियों को अलग से कोटा दिए जाने की मांग की जाएगी। बता दें कि राजभर लंबे समय से ओबीसी के आरक्षण कोटे में बंटवारे की मांग करते आ रहे हैं। उनका मानना है कि मौजूदा व्यवस्था में इन जातियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। आरक्षण का लाभ ओबीसी और एससी की कुछ चुनिंदा जातियों के लोग उठा रहे हैं।