05 July 2025

ई-अधियाचन में उलझी शिक्षक भर्ती, निदेशक ने फिर मांगा प्रारूप

 माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव को भेजा पत्र,फाइलों व पत्रों में ही भटक रही भर्ती, जमीनी स्तर पर नहीं निकला कोई हल



प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 20,465 व प्रवक्ता के 4384 पद खाली हैं, लेकिन ई अधियाचन के प्रारूप के इंतजार में भर्ती प्रक्रिया उलझी हुई है।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा

सेवा चयन आयोग के सचिव को पत्र भेजकर एक बार फिर ई अधियाचन का प्रारूप मांगा है।

पत्र के अनुसार 16 मई 2025 को शासन में हुई बैठक के दौरान ई अधियाचन का प्रारूप शिक्षा सेवा

चयन आयोग के सचिव के स्तर पर तैयार कराए जाने का निर्णय लिया गया था। यह भी तय हुआ था कि ई अधियाचन पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लॉगिन करने के लिए आयोग की ओर से आईडी व

पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।


निदेशक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को अब तक ई-अधियाचन का प्रारूप और लॉगिन के लिए आईडी व पासवर्ड नहीं मिला है। इसके बिना निदेशालय के लिए आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भेजा जाना संभव नहीं है। निदेशक ने अनुरोध किया है कि


रिक्त पदों का अधियाचन अपलोड कर प्रेषित करने के लिए पोर्टल में आवश्यक संशोधन करते हुए आईडी व पासवर्ड शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।


हालांकि, पोर्टल पर संशोधन व ई-अधियाचन का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी शासन ने कार्मिक विभाग को सौंप दी है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि इसके लिए

कार्मिक विभाग से लगातार संपर्क किया जा रहा है।


प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अगले हफ्ते बैठक संभावित है, जिसमें ई-अधियाचन के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा सकता है। फिलहाल, समस्या बनी हुई है और ऐसे में अभ्यर्थियों को नई भर्ती के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।