प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता के अधियाचन नहीं मिलने के कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 28 मार्च को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा (षष्टम संशोधन) नियमावली 2024 और उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक नियमावली 2024 में संशोधन किया था।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एलटी (सहायक अध्यापक) के 7385 (2525 महिला व 4860 पुरुष), जबकि प्रवक्ता संवर्ग में 1658 (836 महिला व 822 पुरुष) कुल 9043 रिक्त पदों की सूचना आयोग को ऑनलाइन भेजी थी। हालांकि विषयवार आरक्षण का प्रोफार्मा सही नहीं होने पर आयोग ने संशोधन के लिए कहा था। उसके बाद से निर्धारित प्रोफार्मा पर सूचना नहीं भेजी जा सकी है। आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गौड़ का कहना है कि एलटी ग्रेड के 15 विषयों में से किसी का अधियाचन (रिक्त पदों की सूचना) आयोग को नहीं मिला है।
वहीं, प्रवक्ता संवर्ग के 20 विषयों में पुरुष वर्ग के 19 और महिला वर्ग के केवल एक विषय की सूचना ही मिल सकी है। हालांकि इस मामले में अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि एलटी और प्रवक्ता के सभी अधियाचन तैयार हैं और जांच करके अपलोड किया जा रहा है। गौरतलब है कि आखिरी बार 2018 में एलटी और 2020 में प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन आया था।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों के लिए विज्ञापन जल्द
प्रयागराज। राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जल्द विज्ञापन जारी होगा। आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गौड़ का कहना है कि अधियाचन मिल चुका है और नियमावली संशोधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द विज्ञापन जारी होगा।